• Thu. Nov 30th, 2023

गम्हरिया में बाइक चोरी करते हुए चोर पकड़ाया, स्थानीय लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले किया, पुलिस जांच में जुटी

BySubhasish Kumar

Aug 26, 2023
Please share this News

आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया लोहार पाड़ा से दिनदहाड़े बाईक चोरी कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा . स्थानीय लोगों ने चोर का जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा .पकराये हुए चोर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लेकर गई. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है .

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 4:30 बजे के आसपास बड़ा गम्हरिया लोहार पाड़ा निवासी राजू लोहार अपने घर में सोया हुआ था. उसकी मां ने बाहर निकलकर देखा तो उसकी बाइक बाहर में मौजूद नहीं था. तत्पश्चात राजू की मां ने तुरंत बाइक की पूछताछ अपने बेटे से की. राजू अपनी बाइक को बाहर देखने गया तो उसकी बाइक बाहर में खड़ी नहीं थी. इसी बीच पड़ोसी ने एक युवक को बाइक लेकर जाने की बात कही . राजू भी उसी दिशा में अपनी बाइक को ढूंढने निकला. जहां उन्होंने गम्हरिया ब्लॉक हनुमान मंदिर के पास बाइक चोर को धर दबोचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी .सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजन कुमार ने भीड़ से चोर को अपने गिरफ्त में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *