*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
देवीपुर।आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर देवीपुर एम्स देश का 10000 वां जन औषधि केन्द्र बना जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाईन उद्घाटन किया।स्थानीय स्तर पर केन्द्र स्वस्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया स्थनीय सांसद निशिकांत दुबे विधायक रणधीर सिंह और देवघर विधायक नारायण दास एवं अन्य चिकित्सक मौजूद था
इस दौरान पीएम ने जन औषधि केन्द्र संचालिका रुचि कुमारी से बातचित कर अपना अनुभव साझा किया पीएम ने जन औषधि के लाभुको से भी बात कर इसका फायदा के बारे में जाना और व्यापक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया पीएम ने कहा की महत्त्वपूर्ण योजनाओं में अतिमहत्वपूर्ण योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन औषधि केन्द्र हैं इस केन्द्र के माध्यम से 80 से 90 फीसदी बाजार से सस्ती दवाई मिलती है पीएम ने आगे कहा कि पूरे देश भर में 25 हजार जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष हैं जिसका 10 हजरवा केन्द्र की शुरुआत आज से बाबा बैद्यनाथ की नागरी से कर दी गई है वही भारत विकसित संकल्प यात्रा का आज 15 वा दिन हैं इस अवसर पर ड्रोन दीदी महिला किसानों को सशक्त और आधुनिक खेती के लिए ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत के साथ ही इसका नामकरण नमो दीदी कर दिया इस ड्रोन दीदी योजना के तहत आसमान के माध्यम से महिला किसान अपने खेत की निगरानी के साथ पोषक तत्वों का भी छिड़काव करेगी पीएम ने एसएचजी ग्रुप के माध्यम से नमो ड्रोन योजना को सफल बनाया जाएगा और ड्रोन पायलट की भी ट्रेनिग दी जाएगी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा की पीएम की सोच विकसित भारत का हैं और गरीब किसान युवा को शकस्त बनाकर देश की आजादी के शताब्दी वर्ष मनाएंगे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com