जोहानिसबर्ग: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. बुधवार को यहां ब्रिक्स में ग्रुप फोटो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का एक ऐसा अंदाज देखने को मिला, जिसे देखकर हर भारतवासी को गर्व की अनुभूति होगी. दरअसल शिखर सम्मेलन में ग्रुप फोटो के लिए सभी नेताओं को स्टेज पर खड़ा होने के लिए उनके देशों के झंडों को स्टेज पर रखा गया था.ऐसा इसलिए की देशों के प्रतिनिधि अपने देश का झंडा देखकर अपने स्थान पर खड़े हो सकें. पीएम मोदी जब स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज तिंरगे को स्टेज पर नीचे रखा हुआ देखा. स्टेज पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने तिरंगे को उठाया और सम्मानपूर्वक अपने पास रख लिया. उन्होंने तिरंगे को उठाते हुए यह सुनिश्चित किया कि वह तिरंगे पर खड़े न हों. गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी द्वारा अपने राष्ट्रीय ध्वज को यह सम्मान देते हुए देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी ऐसा ही किया.उन्होंने भी अपने राष्ट्रीय ध्वज को उठाया और अपने एक प्रतिनिधि को दे दिया. उस प्रतिनिधि ने पीएम मोदी से तिरंगा मांगा, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com