
अंतर्कथा प्रतिनिधि
धनबाद।शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती”युवा दिवस” एवं एयरपोर्ट डे पर मिशन एयरपोर्ट के सदस्य एवं विभिन्न संगठनों से गणमान्य के धनबादवासियो ने सपथग्रहण करके शोभायात्रा(पदयात्रा) धनबाद एयरपोट से दिन के ग्यारह बजे निकाला ।पदयात्रा को मिशन एयरपोर्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने झंडा दिखाकर शुरुआत की। धनबाद मे नये एयरपोर्ट की मांग को लेकर और नारा लगाते हुए पदयात्रा धैया होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची। पदयात्रा मे सचिव अनिल जैन,सोमनाथ पुर्थी , पप्पू सिंह, पूजा रत्नाकर, ललिता सिंह, उदय प्रताप सिंह, वैभव सिन्हा,युवा संघर्ष मोर्चा के अध्य्क्ष दिलीप सिंह,मिहिर दत्ता,मंटू सिंह,विनोद मिश्रा,संजीव राठौर,कंचन मंडल, गौतम मंडल,मंजीत सिंह,मनोज सिंह,टिंकू सरकार,रामशंकर बराट,पिंटू स्वर्णकार,टिंकू चौधरी,मनोज उपाध्या,डॉ आर के शर्मा,शिवबालक पासवान,ममता बनर्जी,मनोज मिश्रा, गोपाल गुप्ता,शेखर सिंह, सुदीप दत्ता,मिलन सिंह, ग्रामीण एकता मंच के रंजीत सिंह ,रितेश कुमार,संतोष कुमार,प्रकाश डे आदि थे। पदयात्रा रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर आमसभा मे तब्दील हो गयी। आमसभा की अध्य्क्षता मिशन एयरपोर्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया तथा संचालन पप्पू सिंह ने किया ।
अपने अध्य्क्षीय भाषण मे राजीव शर्मा ने कहा धनबाद को नए एयरपोर्ट की मांग जनता की आवाज है।धनबाद को नया एयरपोर्ट के लिए हम सब जनमाणस संकल्पित है। धनबाद को एयरपोर्ट दिलवाना केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनो की जिम्मेवारी है। एयरपोर्ट केंद्र सरकार दे या राज्य सरकार दे या संयुक्त रूप से दे लेकिन जनता को एयरपोर्ट अविलम्ब चाहिए। अगर धनबाद का चौमुखी विकाश करना है तो नए एयरपोर्ट की मांग को पुरा करना ही होगा।
बियडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा ने धनबाद के जनप्रतिनिधियों को नया एयरपोर्ट नहीं बनने के लिए दोषी माना ।
सचिव अनिल जैन ने कहा कि धनबाद की जनता मिशन एयरपोर्ट के साथ है और नया एयरपोर्ट लेकर ही रहेगी।
समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने नए एयरपोर्ट की मांग को लेकर संघर्ष करने की बात कही।
सभा को सम्बोधित करने वालो मे सोमनाथ पुर्थी, गोपाल भट्टाचार्य, भवानी बन्दौपाध्याय,राजेश गुप्ता, कन्हैया लाल मिश्रा,रंजीत सिंह,दिलीप सिंह, शिवबालक पासवान, डॉक्टर आर के शर्मा, चन्दन बरनवाल,विजय बरनवाल,श्याम गुप्ता,सुधीर सिंह, रजनीश श्रीवास्तव,प्रदीप सिंह,अशोक गुप्ता,गोपाल सिंह,चन्दन सिंह,डॉक्टर निर्मल ड्रॉलिया, डॉक्टर ए के सिन्हा,राजेश्वर यादव, नागेंदर शुक्ला ,अविनाश शर्मा,विजय शर्मा,कौशल सिंह,मनोरंजन सिंह,विजय बहादुर सिंह ,रामजी भगत,सोनू सिंह आदि थे।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


