• Mon. Mar 17th, 2025

बिहार में 51389 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, तीन चरणों में अबतक 268548 नए टीचर बने

ByBiru Gupta

Mar 10, 2025

 

 

पटना: बीपीएससी तीसरे चरण के सफल शिक्षक अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया. गांधी मैदान में 8 जिले पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला. गांधी मैदान में 10000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया, बाकी शिक्षकों को उनके जिलों में ही नियुक्ति पत्र दिया गया. तीनों चरणों को मिलाकर 2 लाख 68 हजार 548 नए शिक्षक हो गए हैं. बीपीएससी की और से 42 हजार हेडमास्टर भी पास हुए है, इनको अगले महीने नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक बिहार में सरकारी शिक्षक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि अब 86 हजार 39 शिक्षक बचे हैं, जिनके पास अभी 3 मौका है. राज्यकर्मी के दर्जे के लिए परीक्षा बिहार बोर्ड ले रहा है. सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों से ठीक से पढ़ाने की अपील करते हुए कहा, ‘सब को पढ़ाएगा ना, हाथ उठा कर बताइए.

 

” आज कितना बढ़िया लग रहा है. लड़का-लड़की एक बराबर है. पहले की सरकार महिला पर ध्यान नहीं देती थी. हमलोग जो जन्म लेते हैं, उसमें महिलाओं का योगदान होता है. पुरुष थोड़ी न पैदा करते हैं. पहले क्या था शाम के बाहर कोई निकलता था. पटना में भी शाम में कोई बाहर नहीं निकलता था.”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

 

एसीएस को ओर इशारा कर क्या बोले सीएम?:

 

वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक-एक चीज आपलोग ध्यान से देखिएगा. इन शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

 

अप्रैल तक होगा विद्यालय का आवंटन:

 

बीपीएससी से तीसरे चरण की बहाली में कक्षा 1 से 5वीं तक के 21911 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थी, कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15421 अभ्यर्थी और 11वीं-12वीं के लिए 12479 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद सभी नव नियुक्त शिक्षकों को अप्रैल तक विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग की तैयारी है कि आगामी नए शैक्षणिक सत्र में सभी शिक्षकों को उनके विद्यालय में योगदान कर दिया जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों का पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके.

 

नियुक्ति पत्र वितरण के बाद चौथे चरण की बहाली:

 

तीसरे चरण की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के बाद विभाग की ओर से मार्च महीने के अंत तक चौथे चरण की शिक्षक बहाली लाने की तैयारी है. तीसरे चरण के रिक्त सीटों और अन्य सीटों को मिलाकर विभाग के पास लगभग 80000 के करीब वैकेंसी है, जिस पर चौथे चरण की बहाली आएगी.

 

चौथे चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती:

 

चौथे चरण की शिक्षक बहाली में 26000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की संख्या होने वाली है. विभाग की तैयारी है कि विद्यालय में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध हो और इसके लिए शिक्षकों की कमी चौथे चरण में पूरी कर ली जाएगी. इससे पहले शिक्षा विभाग में पहले चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी आई लेकिन दूसरे और तीसरे चरण की बहाली में कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी नहीं आई थी.


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *