संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा के पोद्दारडीह मेरेज हाल में आज निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश का अंतिम कार्यक्रम किया! जा रहा था!
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता चिरकुण्डा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, एज्ञारकुण्ड मण्डल अध्यक्ष रंजीत मोदी, राधे यादव, निरसा प्रखंड अध्यक्ष बृहस्पति पासवान,, और सांसद प्रतिनिधि संजय महतो,तथा मिडिया प्रभारी सुजीत चंद्र मौजूद थे।
बेनागोड़िया और एज्ञारकुण्ड मण्डल अध्यक्ष दोनों ने मिलकर आज मेरा माटी के कलश को लेकर आज राँची से दिल्ली लेकर जायँगे! इस सम्बन्ध में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि आज मेरा माटी मेरा देश का कार्यक्रम का अंतिम दिन है!और हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सोच है! कि हमारे पुरे देश के मिट्टी को अमृत वाटिका का निर्माण किया जायगा।
हर गांव हर शहीदों के वेदी से मिट्टी को लाकर अमृत वाटिका को ब की इस वाटिका में पुरे देश का मिट्टी इसमें समाहित है!


