नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में मुख्य अभियंता पद पर कार्यरत सच्चिदानंद शरण एवं श्रीमती सुमन शरण के सुपुत्र चिरंजीवी आयुष शरण का शुभ पाणिग्रहण संस्कार संजीव कुमार एवं श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव की सुपुत्री आयुष्मति आस्था आनंद के साथ नयी दिल्ली स्थित महिपालपुर स्थित होटल बेल ला मोण्डे में काफी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी , पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन, सौरभ भारद्वाज, चिराग, शांभवी, छपरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, सुप्रीम कोर्ट के दो जज , हरिहरन, दयानंद कृष्णन, वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई सांसद, विधायक , उप्र , एमपी , सुल्तानपुर, गाजीपुर, अयोध्या के एसपी आदि मौजूद थे।
विशेष रूप से सीएम साइंस काॅलेज , दरभंगा के पूर्ववर्ती छात्रों में अमर उजाला के पत्रकार गुंजन सिन्हा , प्रिंसिपल राकेश शाही, न्यूज़ फास्ट के संपादक दिलीप अंजाना, सोनी सिन्हा, नेक्सा अलंकार के रीजनल मैनेजर मनोज गुप्ता , प्रख्यात यूट्यूबर पत्रकार अजीत अंजुम, प्रिंसिपल मो. परवेज आदि कई सारे महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com