केंदुआ:धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरी के समीप दिनांक 9 जनवरी 2025 को बताया जाता है हिलटॉप आउटसोसिंग राइज कम्पनी मे रैयत को अपना मुआवज़ा नहीं मिलने पर आपस मे दो पक्ष का भिड़ंत हो गया.
इस घटना का जानकारी मिलते ही संबधित थाना के पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिसमे उपद्रव करने वाले लोगो ने पथराव कर बाघमारा SDPO को चोटिल कर दिया था जिन्हें उपचार हेतु धनबाद असर्फी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया.
उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए SDPO को दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था जिसके उपद्रवियो को चिन्हित करने के लिए पुलिस रेस हो गई है मोर्चा को खुद IG, DIG, SSP समेत पुलिस के वरीय अधिकारी लग गए है.
सारे पहलुओं मे पुलिस जाँच कर रही है, IG, DIG, SSP समेत सारा पुलिस अधिकारी पहले आउटसोसिंग कंपनी के पास जाँच किया गया जाँच के क्रम मे कई जिन्दा बम कई खोखा पाया गया जाँच टीम मे शामिल BDDS और AG आर्ट की टीम कर रही थी इसके बाद पुलिस की पूरी टीम गिरिडीह सीपी चौधरी के कार्यलय का जाँच किया जिसके बाद IG ने मीडिया से बातचीत कर जानकारी दिए,
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com