• Sat. Dec 2nd, 2023

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, पत्नी वा पति घायल

ByAdmin Office

Nov 17, 2023
Please share this News

 

*अंतर्कथा प्रतिनिधि*

झाझा-थानक्षेत्र अंर्तगत धमना पंचायत के दीघरा गांव में जमीन विवाद में एक महिला और उसके दिव्यांग पति के साथ उसी के रिश्तेदार के द्वारा मारपीट करते हुये घायल कर दिया।घायल दंपति को लोगों की मदद से इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा घायलों का इलाज किया गया।घायल की पहचान कालीचरण यादव और उसकी पत्नी झामो देवी के रूप में हुई है।घायल कालीचरण ने बताया कि हमलोग चार भाई है और चारो भाई में हिस्सेदारी हो चुका है।मै अपने जमीन पर मकान निर्माण का कार्य करवा रहे है।वही मेरा भाई मेरे जमीन पर गाड़ी लगा दिया जिससे घर से बाहर निकलने में दिक्कत हो रहा है।जब मै अपने भाई को गाड़ी हटाने के लिये कहा कि तो मेरा भाई महेंद्र यादव,देवेंद्र यादव,नूनेश्वर देवी,सुनीता देवी आदि ने मुझे और मेरी पत्नी को लाठी डंडा से मारपीट करते हुये घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *