• Sat. Dec 2nd, 2023

आज मां दुर्गा के 7वें स्वरूप मां ‘कालरात्रि’ की पूजा, यह स्वरूप काल से भी रक्षा करने वाली शक्ति हैं मां काली का

ByAdmin Office

Oct 21, 2023
Please share this News

*नवरात्रि का 7वां दिन: मां कालरात्रि*

*रूप:* बेहद ही विकराल
*नेत्र:* तीन
*वाहन:* गर्दभ
*पूजा:* सिद्धि प्राप्ति के लिए

*मां दुर्गा के 7वें रूप को कहते हैं कालरात्रि*

मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इस देवी के तीन नेत्र हैं। यह तीनों ही नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल हैं। इनकी सांसों से अग्नि निकलती रहती है। यह गर्दभ की सवारी करती हैं।

*काल से भी रक्षा करने वाली शक्ति हैं मां काली*

अंधकारमय स्थितियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं कालरात्रि। काल से भी रक्षा करने वाली यह शक्ति है। ये काफी शक्तिशाली और फलदायी माता हैं। आज के दिन साधक का मन ‘सहस्रार’ चक्र में प्रवेश कर जाता है। मां काली को ‘शुभंकारी’ भी कहते है। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। आज की पूजा का आरंभ नीचे लिखे मंत्र से करना चाहिए।

*या देवी सर्वभू‍तेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।*

*सातवां रूप बड़ा ही विकराल*

मां का सातवां रूप बड़ा ही विकराल है लेकिन मां ने यह रूप अपने भक्तों की भलाई के लिए ही रखा है। कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाजे खुलने लगते हैं और तमाम असुरी शक्तियां उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं। इनसे भक्तों को किसी भी प्रकार से भयभीत होने की कतई आवश्यकता नहीं। उनके साक्षात्कार से भक्त पुण्य का भागी बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *