*ब्रह्मदेव प्रसाद यादव*
जमुई।बिहार के जमुई जिला में शिक्षा विभाग के लिए काला दिन,मामला जमुई जिले की है, शिक्षा विभाग का कार नामा आया सामने,जब जाप पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय यादव ने विभिन्न खुफिया जानकारी,सरकारी दस्तावेजों से जमुई जिले शिक्षा विभाग शिक्षा पदाधिकारी, स्थापना पदाधिकरी शिव कुमार शर्मा, जमुई जिले शिक्षा विभाग के कर्मचारी, कितने शिक्षकों को पर गाज गिरेगी। जाप के युवा प्रदेश महासचिव ने कहा संघर्ष की असर जमुई शिक्षा विभाग के डीपीओ साहब अब कहा जाएँगे। जबाब दीजिए 3 अरब अवैध निकासी कैसे ओर किसने किया। यह हम नही बोल रहे हैं अनुमंडल कार्यालय जमुई ज्ञापंक 285,दिनांक 3/06/2023 कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई पत्रांक 640, दिनांक 06/06/2023 तथा दैनिक अखबार के अनुसार लगातार सवाल उठाते उठाते नतीजतन राज्यपाल के आदेशानुसार ज्ञापंक-3/आ•1-92/2023 दिनांक 30/11/2023 को जाँच की आदेश दिया गया है जिसे देखकर मन मे काफी खुशी हुई लेकिन अब हमें यह देखना है कि हकीकत में आगे क्या कारर्वाई होता है। क्योकि यह कोई छोटी मोटी निकासी नही है ऑफिस के अनुसार 3 अरब और हमे ऐसा लगता है कि सही ढंग से जाँच होगी तो इससे तीन गुणा भी हो सकता है लेकिन हम इसका दावा नही कर सकते हैं जाँच के बाद जो खुलासा होगा उसके अनुसार फिर आगे कदम बढाएंगे। इस लड़ाई में हमारे साथ कई भाई लोगो ने साथ दिया उनसभी को भी मेरा आभार। जाप के प्रदेश महासचिव बिनय यादव ने कहा यह लड़ाई मेरे लिए पहली लड़ाई नही है जिस लड़ाई को हम लड़ते हैं उस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुँचाते है इसलिए एक बार फिर से हम कहना चाहेंगे कि जाँच सही और निष्पक्ष होनी चाहिए अगर जाँच सही से नही हुआ तो फिर से चुप नही बैठेंगे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com