*कतरास* झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची झारखंड बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. 12वीं आर्ट्स में 95.97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. डीएवी +2हाई स्कूल के स्टूडेंट कशिश परवीन ने 469 नंबर लाकर स्टेट टॉपर किया. दूसरे नंबर पर एमएलए इंटर महिला कॉलेज की दीक्षा साहू ने 465 नंबर पाए हैं.
तीसरे नंबर पर सेंट जेवियर कॉलेज रांची के सुधांशु कुमार ने 464 नंबर कतरास+2हाई स्कूल के छात्रा बेबी कुमारी ने 463अंक लाकर चौथे स्टेट टॉप का जगह बनाई.


