*ब्यूरो रिपोर्ट*
लखीसराय। मनरेगा आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुंदर व संग्रामपुर पंचायत में मनरेगा योजना से चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कुंदर पंचायत मुख्यालय गांव स्थित कुंदर बराज के पास वृक्षारोपण कार्य, पैन आहार खुदाई कार्य, चुरामन बीघा गांव के बहियार में पैन खुदाई कार्य एवं संग्रामपुर पंचायत के अंतर्गत भंडार दुर्गा मंदिर स्थित जीविका भवन, अमृतसरोवर तालाब एवं वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत संग्रामपुर पंचायत में अमृत सरोवर तालाब एवं जीविका भवन को देखकर बेहद खुश हुए।
उन्होंने कहा कि दोनों पंचायत में ग्राम पंचायत की भूमिका मेंटेनेंस में भी है बाकी जगह पर ये पाया गया कि मेंटेनेंस में भी लोग उदासीन हो जाते हैं। लेकिन दोनों पंचायत में ग्राम पंचायत के मुखिया अपने तनभागिता से अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है जिससे इनके बेहतर परिणाम दिखा। निरीक्षण में डीडीसी सुधीर कुमार, पीओ विनोद कुमार, जेई मनीष कुमार, मुखिया दीपक सिंह, पीआरएस बृजेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com