पंकज ठाकुर
बड़कागांव। हजारीबाग
लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के बड़कागांव स्थित आवास पर पश्चिमी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन महामंत्री नरसिंह प्रसाद एवं इंद्र भूषण ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में बड़कागांव पश्चिम मंडल के 12 पंचायत को 4 कलेक्टर में विभक्त कर सर्वेक्षण दल का गठन किया गया। यह सर्वेक्षण दल पूर्व से किए गए बूथ स्तरीय कमेटी का पुर्ननिरीक्षण किया जाएगा। पहला कलस्टर चेपाकला, सिंदुआरी,डाडीकला पंचायत को मिलाकर एक कलेक्टर बनाया गया है।दूसरा कलस्टर में सिकरी, सिरमा, कांडतरी पंचायत को शामिल किया गया है।तीसरा कलस्टर में बड़कागांव पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी पंचायत शामिल है।जबकि चौथा कलस्टर में सांढ,चंदौल एवं महुगाईकला पंचायत शामिल है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक अपने-अपने कार्यों का निर्वहन में लग जाए। बैठक में टुकेश्वर प्रसाद, अवधेश मिश्रा, पुष्कर अग्रवाल, मनीष पांडे कैलाश साव, नर्सिंग प्रसाद, इंद्र भूषण, बैजनाथ कुमार साव, अवध किशोर यादव, ज्ञानेश्वर शर्मा, गणेश साव, शिव शंकर मेहता, कैलाश साव अनुज कुमार यादव, रामचंद्र महतो, रामेश्वर चौरसिया, खेमानी साव, अवध किशोर यादव, बैजनाथ साव, रीता देवी, प्रदीप कुमार दांगी, नंदलाल महतो, भोला प्रसाद दांगी, राजकुमार राणा,पुष्कर अग्रवाल, लालमणि महतो, नर्सिंग प्रसाद, शिव शंकर कुमार, तीला नाथ साव,अनीता देवी, अरुण मालाकार, इंद्र भूषण, मोहन साव, चंदन सिंह, मेवालाल नाग, ललित कुमार, स्वरूप नारायण महतो उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com