कांड्रा :कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम स्टील कंपनी की लापरवाही से कई घंटे तक सड़क जाम रहा. सैकड़ो भारी मालवाहक वाहनों को कंपनी में एंट्री समय पे नहीं मिलने के कारण लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों तरफ से जाम की स्थिति बनी हुई हैं. इससे चौका- कांड्रा मार्ग में आवागमन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क के दोनों किनारे खड़े इन वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह सकरी हो गई है जिससे दुर्घटना की प्रबल आशंका बनी हुई है.
ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ एक दिन की स्थिति है बल्कि आए दिन इन भारी मालवाहक वाहनों के कारण चौका- कांड्रा मार्ग की स्थिति इसी तरह बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में जब भी इन भारी वाहनों का सड़क पर जमावड़ा हुआ तब इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना का पुराना इतिहास है. पहले से ही यह मार्ग सड़क दुर्घटना की स्थिति से डेंजर जोन बना हुआ है. इन वाहनों को सड़क से हटाने में स्थानीय पुलिस असमर्थ दिखाई दे रही है.
ऐसे में स्थानीय नागरिक कंपनी के विरुद्ध कई बार आक्रोश भी व्याप्त किया हैं. लेकिन उनकी बातों को कंपनी द्वारा अक्सर अनसुना कर दिया जाता है. अमलगम कंपनी की लापरवाही से स्थानीय नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.