सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिश के बीच तेज मोटरसाइकिल अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मौके पर दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कपाली ओपी थाना प्रभारी संदीप चौहान ने मौके पर पहुंचकर शीघ्र ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क पर बारिश के बीच बाइक सवार दो युवक की अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम बारिश के बीच बाइक(JH05BZ 1181) पर सवार दो युवक कांदरबेड़ा-दोमुहानी सड़क से गुजर रहे थे। इस बीच तेज हवा और रफ्तार तेज होने के चलते अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी थाना प्रभारी संदीप कुमार चौहान और चांडिल थाना मौके पर पहुंची। कव्वाली थाना प्रभारी ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत दोनों युवकों की पहचान और शिनाख्त में पुलिस जुट गई है।
ए के मिश्र


