अंतर्कथा प्रतिनिधि
बलियापुर : बढ़ती ठण्ड को देखते हुए सिंदरी के विधायक इन्द्रजीत महतो के धर्मपत्नी भाजपा नेत्री तारा देवी के नेतृत्व में दिनांक 17.1.2024 को बेलगेडिया बजरंगबली ग्राउंड के प्रांगण में लगभग 100 से अधिक कम्बल वितरण किया गया
मौके पर पश्चिम मण्डल के अध्यक्ष मंटू रवानी ,अरविन्द सिंह,महामंत्री बिरंचि सिंह बिजय रवानी पंकज सिंह सपन बनर्जी वकील सिंह उपेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह राहुल मिश्रा अशोक महतो हरेकृष्ण रवानी आदि लोग उपस्तिथ थे !