जुगसलाई: जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के समीप स्वर्ण रेखा नदी के तट किनारे 38 वर्षीय युवक का मृत शरीर पाया गया हैं. युवक का नाम हेमंत कुमार शर्मा है. जो कि शादीशुदा था जिनकी दो पुत्री भी हैं.
बता दे कि हेमंत कुमार शर्मा जुगसलाई नया बाजार भक्तो गली का निवासी हैं. एक दिन पूर्व ही उनकी मिसिंग रिपोर्ट परिवार द्वारा जुगसलाई थाना में दी गई थी. शुक्रवार के दिन अहले सुबह कुछ स्थानीय नागरिक नदी में नहाने के लिए गए तो उस समय मृतक का शव को देखा गया था. तत्पश्चात स्थानीय नागरिक इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी . पुलिस ने सिनाख्त की तो डेड बॉडी हेमंत कुमार शर्मा का पाया गया है. वहीं परिवार वाले शोक में डूब गए हैं. पानी में ज्यादा देर रहने से हेमंत कुमार का शरीर काफी ज्यादा फूल गया है. पुलिस द्वारा सही तरीका से डेड बॉडी नहीं निकलने पर परिवार वालों ने काफी आक्रोश भी व्याप्त किया है.
सूत्र बताते हैं कि हेमंत कुमार शर्मा कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. उनकी पत्नी के साथ भी अच्छे संबंध नहीं थे.