केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 75 नये मेडिकल कॉलेज खुले हैं जबकि 200 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बने हैं। इनमें 5 बिहार में हैं। इनके निर्माण पर 200 करोड़ रुपये प्रति ब्लॉक खर्च हुए हैं। पीएमसीएच का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने इसका खोया गौरव वापस लौटाया है।
आईजीआईएमएस में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े नेत्र अस्पताल का शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की 850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मौके पर मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री ने बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का भरोसा दिया। सीएम ने बिहार में 9 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की तो केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार मेडिकल हब बनेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 75 नये मेडिकल कॉलेज खुले हैं जबकि 200 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बने हैं। इनमें 5 बिहार में हैं। इनके निर्माण पर 200 करोड़ रुपये प्रति ब्लॉक खर्च हुए हैं। पीएमसीएच का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने इसका खोया गौरव वापस लौटाया है।
यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा
रहा है। इसी तरह अन्य अस्पतालों का भी विस्तार हो रहा है। श्री नड्डा ने कहा कि दरभंगा में प्रस्तावित एम्स की जमीन को देखने वे जा रहे हैं। वहां शीघ्र ही शानदार और भव्य एम्स बनकर तैयार होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
इसके लिए एजेंसी तय कर ली गयी है। डिजाइन पर काम हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश में आयुष्मान भारत के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर सुविधा दी जा रही है। 55 करोड़ गरीब लोग इसमें कवर हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि बिहार आने वाले दिनों में मेडिकल का नया हब बनेगा। यही नहीं, पटना मेडिकल के क्षेत्र में नयी ऊंचाई पर पहुंचेगा। बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं।
35 जिलों में हो जायेंगे मेडिकल कॉलेज
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले राज्य में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे। इसकी कमी के कारण यहां के छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने राज्य के बाहर जाया करते थे। यही नहीं डॉक्टर की कमी होने के कारण यहां के लोग इलाज के लिए भी राज्य के बाहर जाते थे। इसलिए सरकार ने राज्य में नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया। अब सूबे में मेडिकल कॉलेज की संख्या 6 से बढ़कर 11 हो गयी है। इसके अतिरिक्त 15 और नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। 8 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण में केन्द्र सरकार का सहयोग मिल रहा है। इसके अलावे 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाने का प्रस्ताव है। इसके बाद 35 जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। नीतीश कुमार ने केन्द्रीय मंत्री से दरभंगा में एम्स का निर्माण शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com