*धनबाद :* मंगलवार की देर शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स के सामने अपराधियों ने गोलीबारी कर एक बार फिर व्यवसायियों को दहशत में डाल दिया। इसकी जिम्मेवारी प्रिंस खान के शूटर मेजर खान ने ली है. बताया जाता है कि पुराना बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान के सामने पहुंचे।
जहां घराना ज्वेलर्स को निशाने पर लेकर फायरिंग किया और फरार हो गए। लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधी बैंक मोड की ओर भागे। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
पर्चा में अलंकार ज्वेलर्स, खत्री जेम्स व पंकज बदनामी, सुनील वर्मा आदि को भी चेतावनी दी है.