जमशेदपुर : पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे. यहां पर वे टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं. इसकी जानकारी मिलते ही रेल जीएम एके मिश्रा बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन जोन को भी देखा. इस बीच उन्हें जहां खामियां नजर आई उसे तत्काल दूर करने का दिशा-निर्देश चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को दिया
रेल अधिकारियों का कहना है कि टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन की घोषणा पहले ही हो चुकी है. अब टाटानगर से ओडिशा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बन सकती है. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए रेल जीएम एके मिश्रा टाटानगर में डेरा डाले हुए हैं,
टाटानगर रेलवे स्टेशन में अभी 5 प्लेटफार्मों की सुविधा दी गई है, लेकिन आगे चलकर डेवलपमेंट का कार्य होने पर इसकी संख्या बढ़ाकर 8 करने की योजना है. इस दिशा में विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम चल रहा है. रेल जीएम ने संकेत दिए कि जल्द ही स्टेशन डेवलपमेंट का काम शुरू होगा.टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जहां आम दिनों अव्यवस्था का आलम होता है वहीं रेल जीएम के आगमन के कारण इस स्टेशन पर सबकुछ चाक-चौबंद देखा गया. पार्किंग से लेकर मेन रोड तक को साफ कर दिया गया था।