• Thu. Nov 30th, 2023

धनबाद-गया-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक सितंबर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी

ByAdmin Office

Aug 23, 2023
Please share this News

 

रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया आदेश, यात्रियों को होगी सुविधा

धनबाद से खुलने वाली 13305 अप धनबाद-गया-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया है. एक सितंबर से धनबाद-गया- डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे के बदले आधा घंटे पहले 5:30 बजे धनबाद से खुलेगी. ट्रेन डेहरी ऑन सोन दोपहर 12:35 बजे के बदले 12:25 बजे ही पहुंच जाएगी. रेलवे अधिकारी के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6:11 के बदले 5:45 बजे तेतुलमारी, 6:31 बजे के बदले 6:01 बजे गोमो, 6:42 के बदले 6:14 बजे निमियाघाट, 6:51 के बदले 6:23 बजे पारसनाथ, 7:06 के बदले 6: 38 बजे चिचाकी, 7:17 बजे के बदले 6:49 बजे हजारीबाग रोड, 7:28 बजे के बदले 7:01 बजे चौबे, 7:39 बजे के बदले 7:12 बजे परसाबाद, सुबह 8:08 बजे के बदले 7:45 बजे कोडरमा, सुबह 10:00 के बदले 9:35 बजे गया, सुबह 10:57 बजे के बदले 10 : 27 बजे रफीगंज, सुबह 11:35 बजे के बदले 11:09 बजे अनुग्रह नारायण रोड और दोपहर 12:35 बजे के बदले 12:25 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन पूर्व समय सारणी के अनुसार 13306 डाउन डेहरी ऑन सोन-गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस दिन के 3:50 बजे खुलेगी और गया होकर रात 10:20 बजे धनबाद पहुंचेगी.

25 अगस्त से चार स्टेशनों पर रुकेगी 4 जोड़ी ट्रेनें
धनबाद : 25 अगस्त से धनबाद-गोमो होकर चलने वाली अप और डाउन लाइन की 4 जोड़ी ट्रेनें गोमो और गया के बीच चार स्टेशनों पर रुकेंगी. ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. रेलवे अधिकारी के अनुसार धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों में हजारीबाग रोड स्टेशन पर सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और कोडरमा स्टेशन पर सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस रुकेगी. दूसरी ओर गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों में चौबे स्टेशन पर पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस और गझंडी स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस रुकेगी.

12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस सुबह 4:13 बजे और 12988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस सुबह 9:35 बजे हजारीबाग रोड पहुंचेगी. 12379 सियालदह-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस शाम 6:32 बजे और 12380 अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस सुबह 9:56 बजे कोडरमा आएगी. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस शाम 4:04 बजे और 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सुबह 10:31 बजे चौबे पहुंचेगी. 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस रात 1:58 बजे और 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस रात 12:54 बजे गझंडी आएगी. सभी स्टेशनों पर 4 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दो-दो मिनट का होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *