झरिया।झरिया 4 नंबर गद्दी मोहल्ला *इंडियन फिटनेस* नामक नए जीम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह उपस्थित हुई एवं फीता काट कर संस्थान का उद्घाटन किया वही संस्थान के संचालक मुकेश साव ने श्रीमती सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया वही श्रीमती सिंह ने उन्हे नए प्रतिष्ठान की बधाई एवं शुभकामनाएं दी वही इस अवसर पर अरविंद यादव पप्पू सिंह सुनील यादव दीपू साव चंदन सोनी समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।


