• Wed. Dec 6th, 2023

सरायकेला खरसावां जिला में अवैध बालू का खनन व परिवहन लगातार जारी है, ईचागढ़ थाना पुलिस ने तीन हाईवा बालू एवं एक ट्रैक्टर को किया जप्त, चालक हुए फरार, पुलिस को लगातार मिल रही है चुनौती, जानिए पूरी रिपोर्ट

BySubhasish Kumar

Sep 16, 2023
Please share this News

ईचागढ़ थाना पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन के मामले में तीन हाईवा और एक ट्रेक्टर को जप्त किया है. बता दें कि सरायकेला जिले में अवैध बालू का खेल बालू माफिया द्वारा लगातार जारी है जिसमें पुलिस द्वारा बालू माफिया के खिलाफ शिकांजा कसने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. बता दे कि शनिवार के दिन अहले सुबह तीन हाईवा बालू एवं एक ट्रेक्टर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रास्ते से परिवहन किया जा रहा था. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर हाईवा और ट्रेक्टर को जप्त किया हैं. वाहन का जाँच पड़ताल करने के क्रम में चालक वाहन छोड़कर भाग निकला हैं.फिलहाल पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्टूबर तक नदी घाटों से बालू का खनन पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस दौरान कोई भी नदी घाटों से बालू का अवैध खनन व परिवहन करते हैं तो वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी. इस दौरान अवैध डंप पर भी विभाग की नजर रहती है.

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के तहत पर्यावरण संरक्षण, वन संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों सहित पर्यावरण से संबंधित किसी भी कानूनी अधिकार के प्रवर्तन, दुष्प्रभावित व्यक्ति और क्षतिपूर्ति प्रदान करने एवं इससे जुड़े हुए मामलों के प्रभावशाली और त्वरित निपटारे के लिये की गई थी.

सूत्र बताते हैं कि सरायकेला जिले में अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति कई सफेदपोस के श्रेय में चलते हैं. जो की बड़ामदा बालू घाट एवं बिहार के अन्य बालू घाटों के चालान के नाम पर सरायकेला के थाना क्षेत्र से अवैध बालू का कार्य करते हैं. अवैध बालू कारोबारी इन सभी बालू घाटों का एक ही चालान कटवाते हैं और आसपास के थाना क्षेत्रो से बालू उठाव कर स्थानीय नागरिक को बेचते हैं. यह सभी बालू घाट इतनी दूरी में है कि अगर चालान पर बालू का कार्य किया जाए तो इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा हो जाएगी. जिसके कारण सरायकेला के नागरिक इन सभी बालू को नहीं खरीदेंगे देंगे. सरायकेला के क्षेत्र से ही अवैध बालू की निकासी की जाती है.

इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्व द्वारा बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं अगर इस अवैध कारोबार में कोई सम्मिलित पाया जाता हैं तो उनके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा की अवैध बालू का खेल कब थमेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *