• Sat. Jan 18th, 2025

धनबाद के हिंसक झड़प मामले में एक दर्जन से अधिक युवक पुलिस हिरासत में, घायल SDPO की स्थिति खतरे से बाहर

ByBiru Gupta

Jan 11, 2025
Please share this News

 

 

*धनबाद :* खरखरी जगंल में हुए हिंसक झड़प मामले में दिन भर पुलिस की कार्रवाई जारी रही. गुरुवार को हिलटॉप कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष हुआ था. शुक्रवार को दिनभर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस हिरासत से भागे झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिले. हालांकि आशाकोठी स्थित खटाल व अन्य जगहों से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है.

*पुलिस की आरोपी युवकों से पूछताछ जारी*

पुलिस सभी आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर इस हिंसक झड़प में घायल बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका दुर्गापुर मिशन अस्पताल में शुक्रवार को ऑरेशन किया गया. इधर, सुबह से ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व सिटी एसपी अजित कुमार मधुबन थाना में कैंप किये हुए थे.

*आईजी-डीआईजी ने किया घटनास्थलों का दौरा*

बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, जगुआर डीआईजी इंद्रजीत कुमार महथा, धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल खरखरी जंगल, गिरिडीह सांसद कार्यालय खरखरी और जहां पर डीएसपी घायल हुए थे उस स्थान का मुआयना किया.

*स्पेशल टास्क फोर्स समेत इन लोगों ने दिनभर चलाया सर्च अभियान*

रांची से आए झारखंड जगुआर के बीडीडीएस, स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भी खरखरी जंगल ( धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाभनडीहा) में सर्च अभियान चलाया. उनके साथ बम निरोधक दस्ता की टीम भी थी. इस दौरान कई जगहों से खोखा, बम के अवशेष सहित लाठी, तलवार, खून के धब्बे, टोपी, जूता बरामद किया गया. जहां से जो सामान मिला, उस जगह को चिह्नित किया गया. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर बीसीसीएल के एक और जिला प्रशासन के दो फायर ब्रिगेड पहुंच कर सांसद कार्यालय में लगी आग को शुक्रवार को भी बुझाया. डीआईजी ने किस दिशा से ईंट चली, इसका भी जायजा लिया और एसएसपी को कई दिशा-निर्देश दिये.

*एक दर्जन से अधिक युवक हिरासत में, हो रही है पूछताछ*

शुक्रवार को दोपहर के बाद एसएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल आशाकोठी खटाल में छापेमारी की. लेकिन, झामुमो नेता कारू यादव पुलिस के हाथ नहीं लगा. इससे पूर्व गुरुवार की देर रात पुलिस टीम ने फुलारीटांड़, आशाकोठी खटाल, खरखरी बस्ती, बाभनडीहा (सिनीडीह) खरखरी कॉलोनी, नावागढ़, नारायणधौड़ा आदि जगहों में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर, आशाकोठी खटाल की महिलाओं ने गुरुवार की देर रात को पुलिस पर घर में घुस कर तोड़फोड़ करने, उत्पात मचाने, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, नगदी व जेवर ले जाने का आरोप लगाया है.

*दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : आईजी*

घटना की बाबत आईजी माइकल राज एस ने कहा कि अनुसंधान में तेजी लाने के लिए घटनास्थलों का अवलोकन किया गया है. कई सूतली बम और कारतूस के खोखे मिले हैं. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि बाघमारा एसडीपीओ खतरे से बाहर हैं.

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *