ंपुटकी–नव वर्ष के मौके पर जब लोग अपने परिजनों वह मित्रों के साथ पिकनिक मनाने किसी पर्यटक स्थल पर गए थे या फिर अपने परिवार के साथ नव वर्ष का आनंद उठा रहे थे उस समय ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह अपने सदस्यों के साथ करकेनद गांधीग्राम दिव्यांग रोगी के साथ पिकनिक मना रहे थे दिव्यांग रोगियों के साथ नव वर्ष मनाने की इस पहल ने समाज को एक नई दिशा मिलती है समिति के सदस्यों के द्वारा लगभग 15 वर्षों से इस प्रकार का कार्य करते आ रहे है अब यह दिव्यांग परिवार ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष श्री सिंह के परिवार के रूप में जाना जाता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह, राजेश भारती, नरेश भारती, तापस बनर्जी, भोला शर्मा, उत्पल झा, विनोद सिंह, धीरज कुमार पासवान, दिलीप सिंह, नागेश्वर चौधरी, सागर कुमार संजय चौहान, सुभाष पासवान, दीपक सिंह, अवध सिंह, विनोद रवानी, बावला रवानी, संजय पासवान, विकास चौधरी, गौरव पांडे, अंकित कुमार


