*ब्यूरो रिपोर्ट*
जमालपुर।मुंगेर जिला के जमालपुर में अहले सुबह बदमाशों ने रेलकर्मी की पत्नी को गोली मार कर घायल कर दिया. महिला को गंभीर हालत में सफियाबाद स्थित इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंगेर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर दौलतपुर नंबर 753 ए में रहने वाले रेलकर्मी आलोक रंजन की 34 वर्षीय पत्नी कुमारी सीमा को अपराधियों ने गोली मार दी है।
जब रेल कर्मी की पत्नी अपने क्वार्टर में अकेली थी, तब घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि रेलकर्मी की पत्नी ने चोरों को देख लिया. जिसके बाद रेलकर्मी की पत्नी ने एक चोर को दबोच लिया और शोर मचाया। इसके बाद चोर के साथी ने महिला पर गोली चला दी जिससे वह नीचे गिर गई.
घटना के बाद जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार को घटना की सूचना मिली और टीम गठित कर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जूटी.


