*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
जमुई: जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र में हुई 20 लाख रुपये की।रंगदारी काण्ड का पुलिज़ ने किया उदभेदन इस मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई।
चार नवम्बर को मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध सिमुलतला में एक मामला दर्ज कराया था जिसमें आरोप लगाया था कि अज्ञात अपराधकर्मी उसे फोन कर 20 लाख का रंगदारी मांग रहा था नही देने पर जान मार देने का धमकी दे रहा था।इस दौरान अज्ञात अपराधकर्मी ने उसके घर के आस पास फायरिंग भी की।
इस मामले में सिमुलतला थाना में कांड सं0-124 / 23, दिनांक-05.11.23, धारा-387, 427, 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक , जमुई के निर्देशानुसार अनु०पु०पदा०, झाझा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी राहुल कुमार यादव पे० चिन्टू यादव सा0-माणिकपुर, थाना-जसीडीह, जिला-देवघर को दिनांक-14.11.2023 को गिरफ्तार किया गया है।
जिन्होंने अपने अपराध स्वीकार किया। इस कांड में उनके अन्य साथी भी शामिल थे ।उसने अन्य साथियों के साथ रंगदारी मांगने एवं गोली चलाने की बात स्वीकार किया है। घटना में शामिल इनके अन्य सहकर्मियों का नाम अनुसंधान हेतु गुप्त रखा गया है।


