*धनबाद :* दुर्गा पूजा के मद्देनजर धनबाद पुलिस पूरी तरह से चौकस है। अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर पकड़ने में लगी हुई है। ताजा मामले में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे अंतरराज्जीय गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अपराधीयों का नाम दारा सिंह घटवार एवं राजू मिश्रा है। अपराधियों के पास से दो आर्म्स और कारतूसभी जब्त हुई है जो मुंगेर निर्मित है।इन अपराधियों को धनबाद के छाई गद्दा इलाके से गिरफ्तारी हुई है।पूर्व में बिहार के कुछ जिलों में इनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं।एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान मेला घूमने के लिए निकलने वाले लोगों को लूटने की अपराधियों की योजना थी।एसएसपी ने आम लोगों से बेखौफ होकर हर्षोल्लास के साथ पूजा का आनंद लेने की अपील की है।