• Sun. Sep 8th, 2024

हजारीबाग के एक घर में लगी भीषण आग, परिवार के कई लोग हुए बुरी तरह घायल

ByAdmin Office

Nov 28, 2023
Please share this News


हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित गायत्री टेंट हाउस के संचालक के आवास में भीषण
आग लग गई।

 

जिससे कई घंटे तक परिवार के कई लोग फंसे रहने के बाद उन्हें निकाला गया। घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची है आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है ।

इधर इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रामगढ़ के रजरप्पा में आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कार्यक्रम से सीधे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और यहां की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था देख इलाज नहीं कर आराम से कुर्सी में बैठे चिकित्सक को जमकर फटकार लगाई और सभी घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया और खुद भी यहां घायलों के बेहतर इलाज के लिए और घायलों के परिजनों को हिम्मत देने के लिए घंटों मशक्कत करते नजर आए ।

विधायक मनीष जायसवाल ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए ईश्वर से घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की साथ ही उन्होंने यह भी कहा की
हजारीबाग का बेटा होने के नाते हमारा यह मानवीय दायित्व बनता है कि जन जरूरत के हरेक मुसीबत में उनके साथ खड़े रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *