*धनबाद :* अब आपके लिए धनबाद से आरा के साथ बक्सर और बलिया जाना आसान होगा. रेलवे ने गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को अब आरा से चलाने की तैयारी कर ली है. आरा जंक्शन पर वाशिंग पिट चालू होने के बाद इस ट्रेन का परिचालन पटना की जगह आरा से धनबाद के लिए शुरू हो जाएगा. दशहरा से आरा-धनबाद दामोदर एक्सप्रेस के अलावा अन्य कई ट्रेनें भी आरा जंक्शन से खुलेंगी.दरअसल, आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने 13329/13330 धनबाद-पटना-धनबाद गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को आरा से चलाने का प्रस्ताव दिया था. केंद्रीय मंत्री के इस प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने सहमति दे दी है. मंत्री ने 18621/18622 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व 18183 / 18184 दानापुर-टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक करने और पटना से हावड़ा और इंदौर के लिए खुलने वाली ट्रेनों को आरा से चलाने का प्रस्ताव भी रेलवे को दिया है.
इसी तरह, केंद्रीय मंत्री ने 18639/18640 रांची-आरा-रांची साप्ताहिक को रोज चलाने का प्रस्ताव भी दिया था. इस पर रेल बोर्ड ने सहमति जताते हुए रांची-आरा एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन करने को हरी झंडी दे दी है.


