*धनबाद :* कोयलांचल में वायरल संक्रमण के कहर से हर घर में लोग बीमार हो रहे हैं। काफी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। तेजी से लोग बुखार, बदन दर्द की चपेट में आ रहे हैं।
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सदर अस्पताल में भी वायरल संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है।
*वायरल संक्रमण की चपेट में आ रहे बच्चे*
मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर यूके ओझा ने बताया कि सर्दी, बुखार और बदन दर्द के बाद लोगों में काफी दिनों तक खांसी के लक्षण दिख रहे हैं। जिन मरीजों में पहले से शारीरिक प्रतिरोधी क्षमता काम है, उन्हें वायरल संक्रमण ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
अस्पताल के ओपीडी में हर दिन डेढ़ सौ से ज्यादा वायरल संक्रमण के मरीज इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा शिशु रोग विभाग में भी 50 से ज्यादा बच्चे हर दिन संक्रमित होकर पहुंच रहे हैं।
कमजोरी और बदन दर्द की सबसे ज्यादा शिकायत
डॉ ओझा ने बताया कि बुखार, बदन दर्द के बाद वायरल संक्रमण के कारण फेफड़े भी संक्रमित हो रहे हैं। यही कारण है कि 10 से 15 दिनों तक सूखी खांस हो रही है। अधिकांश मरीज कमजोरी की शिकायत कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा 30 वर्ष से ऊपर के मरीज ज्यादा बीमार हो रहे हैं। अमूमन 30 से ऊपर के लोगों में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होने लग रही है। मेडिसिन विभाग में इसके लिए अलग से मरीज भी भर्ती कराये जा रहे हैं।
*इन बातों का रखें ख्याल*
भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं
खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ करें
बारिश के पानी में नहीं जाएं
बाहरी भोजन से परहेज करें
ताजे फल और हरी साग सब्जियां का सेवन करें
फ्रिज में रखे खाने से परहेज करें
शीतल पेय का सेवन नहीं करें
खुले में रखें खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें
तीन दिनों से ज्यादा बुखार होने पर संक्रमण की जांच कराना।


