धनबाद :माननीय न्यायालय आइशा सिंह सरदार अवर सिविल जज कनीय कोटि धनबाद के आदेश पर सोमवार को मलेखा खातून के दखल दुकान को खाली कराकर मकान मालिक सलमा बीवी को सौंपा गया.
धनबाद न्यायालय से आए नाजीर ने विवादित परिसर मौजा सलानपुर 262 खाता संख्या 95 प्लॉट नंबर 722 थाना कतरास जिला धनबाद 22×19 दो पक्का मकान मकान मालिक के निशानदेही पर विवादित जमीन को खाली कराया गया.
नाजिर ने मकान खाली कराकर मकान मालकिन सलमा बीबी के पुत्र को सील कर दुकान सौंप दिया. पूरी कार्रवाई कतरास पुलिस के देखरेख में की गयी. अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला 2007 से न्यायालय में चल रहा था जिसे न्यायालय के आदेश पर खाली कराया गया.


