केंदुआ: धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गनसाडीह के रहने वाली नसीमा खातून को पोडोस के रहने वाले कुछ लोगों पर अपने घर के आंगन को घेरने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि स्थानीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रबाई नही हुई है। पीड़िता न्याय की गुहार लेकर धनबाद विधि व्यवस्था डीएसपी के पास पहुंची ।
घटना को लेकर बताया जा रहा है की केंदुआ डीह थाना क्षेत्र के गनसाडीह के पास रहने वाली नसीमा बीसीसीएल की जमीन पर करीब 20 वर्षी से घर बना कर रह कर अपने परिवार के साथ रह रही है।
वहीं पास के रहने वाले कुछ लोगों ने जबरन नसीमा खातून के आंगन को घेर कर घर निर्माण करने लगा जब इसका विरोध किया तो पीड़ित के साथ धक्का मुक्की करने लगे वही पीड़ित इसकी शिकायत स्थानीय थाना को भी दिया।
सोमवार को पीड़िता नसीमा खातून धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था से मिल कर सारी बताई वही डीएसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी को आदेश दिया वही नसीमा का कहना है की 20 वर्षो से यहां रहा रहे है किसी से अभी तक कोई विवाद नहीं हुआ पड़ोस के रहने वाले मेरे आंगन में जबरन कब्जा कर वहा घर बनाने लगे इसी लिए मुझे न्याय दिया जाय।