
हजारीबाग – सेवाने पुल तकरीबन 5-6 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा अधिकृत कंपनी द्वारा पुल का निर्माण किया गया है गुणवत्ता के कमी के कारण जर्जर धसने के कगार पर है बिच पुल में डरावना दरार पड़ चुका है जो हृदय विदारक दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है निर्माता कंपनी द्वारा पुल मरम्मत किया जा रहा है जो ह्यूमन राइट का उल्लंघन है जिस तरह बिहार में पुल का जमी दोष गंगा में हुआ था वैसी संभावना बनी हुई है यह बातें विधानसभा उपविजेता कांग्रेस नेता डॉ आर सी मेहता ने सेवाने पुल के निरीक्षण के दौरान कहा। फोरलेन पुल का निर्माण केंद्र सरकार के अधिकृत कंपनी द्वारा किया गया है मैं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी से मांग करता हूं की गुणवत्ता हिन पुल का निर्माण कैसे हुआ हैं इसका जांच केंद्रीय एजेंसीयो से कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। लगता है केंद्र से जो पैसा चला घिसते घिसते आधा भी सेवाने पुल नहीं पहुंचा। केंद्र सरकार से निवेदन है की पुण: नया पुल का निर्माण हो, अन्यथा क्रमबद्ध सड़क का जाम करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि इस पुल से नित्य दिन हजारों हजार अनगिनत गाड़ियों का अवाजाही होता है दुर्घटना होने पर निर्दोषों का मौत होगा। पूल निरीक्षण में मुख्य रूप से प्रोफेसर ब्रजकिशोर मेहता वरिष्ठ कांग्रेसी लालमोहन रविदास साजिद अली खान मुरली मेहता राजु मेहता गिरधारी महतो आरटीआई के संजय कुमार दास चंद्रदेव प्रसाद राजकुमार मेहता अविनाश मेहता जगदीश राम कुलदीप मनोज मेहता राम आबिद अंसारी अर्जुन मेहता राहुल कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


