*पटना :* बैरिया स्थित DPS वर्ल्ड स्कूल के कैंपस में गुरुवार रात भीषण आग लगी। मामले की सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। स्कूल कैंपस में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कैंपस में लगे कई पेड़ भीषण आग की चपेट में आ गए।
*घटना में नहीं हुआ अधिक नुकसान*
घटना को लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि बैरिया के DPS वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कैंपस में गुरुवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में अधिक नुकसान नहीं हुआ है। स्कूल कैंपस के अंदर लगे कई पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं।


