केंदुआ।जन समस्या एवं शिव मंदिर निर्माण को लेकर स्थानीय समाजसेवी विश्वनाथ प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में अलकुसा में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का हुआ आगमन।जहां नेतृत्व कर रहे विश्वनाथ प्रसाद वर्मा ने सांसद महोदय को बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया एवं लोगों की जटिल समस्याओं जैसे पानी विजली प्रदूषण आदि से आवगत कराया।इसपर उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता ने हमे जिस आशा और विश्वास के साथ अपना कीमती वोट देकर धनबाद का सांसद बनाया है उस पर मैं जनता के हर समस्या का समाधान करने के लिए खरा उतरने का कार्य करूँगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पानी की यहां घोर समस्या है मंदिर कार्य अधूरा है सभी जनता को पानी मिलेगा और हर हाल में यहां मन्दिर का निर्माण सफल होगा पानी के लिए मैं बीसीसीएल प्रबंधन को दो दिनों बाद पत्र जारी करूँगा प्रबंधन पानी विजली की समस्या को हर हाल में दूर करेगी।उन्होंने आगामी 4 फरवरी को बाघमारा के चिटाही धाम में होने वाले महायज्ञ में लोगों से शामिल होने की अपील की। मौके पर रामाशीष,प्रमोद साव,धर्मेन्द्र कुमार,सिद्धार्थ कुमार,तुलसी तुरी,विजय बेलदार के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com