सरायकेला : सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक मे कुल 12 मामले पर बिंदुवार चर्चा की गई. जिसमें सर्व सहमति से 11 मामले पर नियुक्ति के लिए स्वस्कृति प्रदान की गई. उपायुक्त नें कहा की वैसे मामले जिन्हे स्वकृति के लिए अनुसंसित किया गया है उनके सम्बन्धित विभाग को सूचित करे तथा आवेदन मे संलग्न सभी दस्तावेजो का वेरिफिकेशन बेहतर ढंग से कराने का दिशा निर्देश दिया.
बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी, स्थापना उप समहर्ता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.