मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिसिंग को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा, मधुबनी और…
दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिलों में होगी बेहतर पुलिसिंग.
हरेक पीड़ित व्यक्ति को हर हाल में न्याय दिलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा ताकि आम नागरिक सुरक्षित रहें। ये बातें शुक्रवार को मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने योगदान करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने पर विशेष नजर रहेगी। अपराध करने वाले और कराने वालों पर विशेष नजर रहेगी। उन अपराधियों को चिह्नित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित व्यक्ति को हर हाल में न्याय मिलेगा।
फरार चल रहे वारंटियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेंज के तीनों जिलों में पुलिसिंग बेहतर की जाएगी। थाना क्षेत्र में गश्ती मुस्तैदी से करवायी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी ताकि हर जगह पुलिस नजर आए। यदि कोई घटना घटे तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सके। उनकी कोशिश रहेगी दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर में पूरी तरह शांति बनी रहे। उन्होंने डीआईजी बाबूराम से पदभार ग्रहण किया। डीआईजी बाबूराम का स्थानांतरण तिरहुत रेंज मुजफ्फरपुर हो गया है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com