• Thu. Dec 7th, 2023

चापापुर कोलयरी में डकैतो द्वारा बम मारकर एक ब्यक्ति की कर दिया गया हत्या

ByAdmin Office

Oct 14, 2023
Please share this News

संवादाता :नरेश विश्वकर्मा

निरसा क्षेत्र के चापापुर कोलयरी में रात्रि को दस बारह की संख्या में डकैती करने के लिये चापापुर कोलयरी के ऑफिस में घुसा जहाँ इ. सी. एल के दो सुरक्षा गार्ड काजल गोराई और नगीना बाउरी पहरा दे रहे थे!दोनों को डकैतो ने बंधक बनाया और रस्से से हाथ और मुँह को कपडे से बांध दिया और लाखों का केबल लूट कर चला गया । डकैतो ने जाते जाते इसीएल के ट्रामर में काम करने वाले काशीनाथ कुमार कोयरी के पुत्र संजीव कोयरी को बम से मारकर घायल कर दिया!संजीव को अस्पताल ले जाते जाते रास्ते में दम तोड़ दिया!

क्या है मामला…?

सुरक्षा गार्ड नगीना बाउरी ने बताया की हम और काजल गोराई दोनों इस जगह पहरा दे रहे थे हमने काजल गोराई को कहा की दोनों एक जगह मत रहो तुम उधर घूम कर आओ तबतक तीस चालीस के संख्या में लोग आकर हम दोनों को बंधक बना लिया, और हाथ पैर बांध दिया, और मुँह में कपड़ा बांध दिया!

वे लोग केबल को काटते गया और ले जाते गया, और ले जाते जाते हमारे इसीएल में काम करने वाले काशीनाथ कोयरी के पुत्र पर बम से प्रहार कर दिया जिसकी मौत हो गयी!

नगीना बाउरी ने कहा की हमने इसीएल के मैनेजमेंट को इसकी सुचना दिया!और स्थानीय पुलिस को भी इसकी सुचना दिया है!लेकिन पुलिस और कोलियरी के मैनेजमेंट लगभग एक घंटा बाद आया!

सूत्र द्वारा पता चला की सुबह कोलियरी के मैनेजर जैसे ही कोलयरी स्थल पर पहुँचे उसे यहाँ के लोगों ने मारपीट किया!इससे मैनेजर यहाँ से भाग गये!

घटना की सूचना पाते ही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, जे एम. एम बीस सूत्री के अध्यक्ष इसाक बेग और बीस सूत्री के सदस्य प्रशांत हेब्रम पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

इस सम्बन्ध में पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की इस प्रकार के घटनाये होती है, तो यह कोलियरी मैनेजमेंट पर कार्रवाई होनी चाहिए और पुलिस प्रशासन पर भी कारबाई होनी चाहिए। अगर कोलयरी मैनेजमेंट पर कार्रवाई नहीं हूई तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

दूसरी और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा की इस प्रकार के घटनाओ का घोर निंदा करता हूँ!और हम यहीं कहेँगे की इसके लिये, कोलियरी के मैनेजमेंट के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो, अपर्णा ने कहा इस सम्बन्ध में हम कोलियरी के चैयरमेन से बात करेंगें और इसकी लिखित शिकायत मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजूंगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *