रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी टाउनशिप एरिया के केकेसी मैदान में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट में रविवार की शाम को खेल गये फाइनल मैच में ए टीम ने सी टीम को 38 रन से हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को कुल्टी थाना के एएसआई दीपेन्द्र चक्रवर्ती ने पुरस्कार देकर सममानित किया।
इस संबंध में केकेसी मैदान के कोच मानष मित्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में चार टीम ने हिस्सा लिया था। जहा फाइनल में विजेता टीम ने 141 रन बनाया वहीं उपविजेता टीम ने 103 रन बनाया। इस प्रकार,38 रन से ए टीम विजेता रही। मैन ऑफ मैच अबीर चौधरी रहे वहीं मैन ऑफ सीरिज एकराम शफीक रहे।
इस मौके पर कप्तान आदित्य नोनिया, विरोधी टीम के आदित्य प्रसाद के अलावा केकेसी के अध्यक्ष अरुप मजुमदार, प्रियंका कौर समते बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।