कुमारधुबी मैदान में खेले गए लीग मैच में माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी ने 34.3 ओवर में 240 रन बनाए। सोनू कुमार रॉय 40, क्षितिज 43 तथा विशाल ने 31 रन बनाए। एमपीएल सीसी के प्रदीप ने 4 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए एमपीएल सीसी की पूरी टीम 20.1ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई। भानु ने आकर्षक 64 रन बनाए। कुमारधुबी के सोनू ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और कुंदन ने 2 विकेट लिए। इस तरह माही क्रिकेट क्लब ने 111 रन से मैच जीत लिया। माही क्रिकेट क्लब की जीत पर जेएससीए के आजीवन सदस्य सह टीम के अध्यक्ष अभिजीत घोष ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com