बड़कागांव। बड़कागांव थाना परिसर में एनटीपीसी के सौजन्य से निर्मित भवन में पुलिस निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एवं एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के महाप्रबंधक फैज तैयब ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि पुलिस निरीक्षक कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा था। कभी भी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी सामुदायिक विकास के तहत क्षेत्र के अलावा जिला मुख्यालय में भी कई प्रकार के विकास योजना संचालित जनहित में किया है।
महाप्रबंधक मो. तैयब ने कहा कि सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र एवं आसपास में कई योजनाएं एनटीपीसी द्वारा संचालित हो रही है और आगे भी होती रहेगी। इस अवसर पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, मध्य जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां, उपप्रमुख बच्चन देव कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार, ऊरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार प्रसाद, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, एनटीपीसी के एजीएम अमित अस्थाना, राहुल सिंह, कपिल देव सिंह, पीआरओ दिलीप ठाकुर, कांग्रेस विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष तारिक अनवर उर्फ बाबर, मुखिया बासुदेव यादव,पूर्व मुखिया भीखन महतो, मनोज गुप्ता, त्रिवेणी महतो, विवेक सोनी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, एनटीपीसी के अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।