पंकज ठाकुर
बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के सिरमा मैदान में प्रखंड स्तरीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ पहला मुकाबला चेपाखुर्द और पेटो के बीच खेला गया जिसमें चेपाखुर्द ने जीत हासिल किया ,मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रागिब बने, वही दूसरा मुकाबला सिरमौर और महंगाई के बीच खेला गया जिसमें महंगाई ने जीत हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच आमला बनें, टूर्नामेंट आयोजन हसनैन ने बताया कि यह गेम सर्किल का होगा और इसमें एक टीम में आठ खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं और आठ ओवर का ही गेम होगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह सर्कल टूर्नामेंट बड़कागांव प्रखंड में पहली बार आयोजन किया जा रहा है आप सभी लोग इसका आनंद ले,
मंच संचालन जानिसार आलम ने किया,टूर्नामेंट उद्घाटन में मुख्य अतिथि समाजसेवी शाहिद उर्फ सोनू मुखिया प्रतिनिधि असीम अरशद , जेबीकेएसएस सदस्य राकेश मेहता, मो इरफान, अमानत अली राष्ट्रीय गान के साथ उद्घाटन किया गया मौके पर मो तारीक ,मुन्ना, इंतखाब, अरहर गाजी, हसनैन, सलीम ,साजिद, कई गणमान्य लोग उपस्थित थे!