चांडिल: एसडीओ शुभ्रा रानी ने साेमवार की रात चौका थाना क्षेत्र में एनएच 33 से बालू लेकर जा रहे पांच हाइवा को पकड़ा। पांचों हाइवा को पकड़कर एसडीओ ने चौका थाना को सौंप दिया है। चौका थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी दी कि पांचों हाइवा में बालू का चालान है, लेकिन हाइवा में कितना बालू लोड है और चालान कितने का है, बालू कहां से लोड कर लाया जा रहा था, चालान वैध है या नहीं, इसकी जांच की जानी है।
बालू लदा पांच हाइवा पकड़ाए जाने के बाद इसकी जांच करने के लिए जिला परिवहन विभाग के कर्मी मंगलवार को चौका थाना पहुंचे थे। मंगलवार को पांचों हाइवा से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। वहीं जिला खनन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चौका थाना क्षेत्र में बालू लदा पांच हाइवा पकड़े जाने की सूचना नहीं है।
अहम सवाल यह है कि जबकि एक दिन पूर्व ही बालू लदा वाहनों को पकड़ा गया था तो इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को क्यों नहीं दी गई ?