धनबाद : पवित्रम सेवा परिवार द्वारा आगामी 7 जनवरी से 12 जनवरी तक कोयलाँचल धनबाद की पावन भूमि में पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला एवं अग्रसेन भवन में आयोजित होने वाले 6 दिवसीय प्राकृतिक उपचार शिविर की योजना से संबंधित सभी चर्चा हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में किया गया।
*सहयोगी संस्थाएं*
*
इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाएं हैं:
पुराना बाजार मारवाड़ी युवा मंच
बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स
पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स
भारत विकास परिषद
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की। श्री अजय भरतिया ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आहार और जीवनशैली में सुधार करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा शैलियों के माध्यम से शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ करना है। शिविर में कई प्रमुख और जाने-माने चिकित्सक बाहर से आ रहे हैं। यह केम्प 6 दिवसीय आवासीय होगा, जिसमें खाने-पीने और रहने की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, और खाना पूर्ण रूप से शुद्ध और सात्विक बनाया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन और OPD जानकारी
संस्था के मीडिया प्रभारी श्री जितेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू हो गई है, और प्रतिदिन OPD की व्यवस्था भी निःशुल्क रखी गई है। इस केम्प में कुल 80 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जबकि अन्य लोग OPD के माध्यम से लाभ उठा सकेंगे। धनबाद में इस प्रकार का केम्प पहली बार हो रहा है, जिससे लोगों में काफी उत्साह है। यह कार्यक्रम लोगों में आरोग्य के प्रति जागरूकता पैदा करेगा। पवित्रम आरोग्य अभियान के अंतर्गत स्कूलों और कॉलेजों में भी बच्चों को खान-पान एवं दिनचर्या को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
*बैठक में उपस्थित सदस्य
*
बैठक में मारवाड़ी युवा मंच से सुभाष लिखमनिया, भारत विकास परिषद से सोमनाथ पूर्ति, बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स से लोकश अग्रवाल, प्रमोद गोयल प्रेम गंगेसरिया सेवा एवं समर्पण से मनीषा सिंह, काजल झा, पवित्रम मातृशक्ति से किरण सिन्हा, ललिता सिंह, भारती दूबे, वंदना घोसाल, संतोषी आनंद, पवित्रम सेवा परिवार से संजय भरतिया, राकेश खंडेलवाल, सुशील मिश्रा, राजेश सिंह, श्रवण चौरसिया, संजय सिंहल, सुमन, अनिल जैन एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com