रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
जांजगीर नैला,छग,। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंघाड़ा तालाब नैला में श्री श्री छठ सेवा समिति एवं श्रद्धालुओं द्वारा रंग बिरंगे डेकोरेशन लाईट गुब्बारे से आकर्षक साज सज्जा का आयोजन किया गया। इस पावन पर्व दूसरी अर्ध्य के साथ। तालाब पहुंचकर श्रद्धालुगण पानी में खड़े होकर हाथों में फल से भरा सुप लिए उगते हुए सूर्य को दूसरी अर्ध्य देकर छठ पूजा हवन के साथ संपन्न हुई। इस मौके जांजगीर विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण जी चंदेल एवं उनके सहयोगीगण उपस्थित थे उनहोंने महापर्व छठ पूजा के अवसर पर तालाब में पूजा अर्चना करने के साथ आमजनों को सुखमय एवं मंगल जीवन की कामना की सन्देश दिए और आगामी वर्ष छठ पर्व के पूर्व तालाब की साफ सफ़ाई और सौन्द्रियकर्ण का पहल करने का ऐलान किया।वहीं छठ सेवा समिति की और से छठ व्रतियों को चढ़ावा फल कद्दू गोभी खीरा बैगन पानी ईख नारियल वितरण की जा रही थी छठ पूजा समापन के बाद लोगों को जलपान भी कराया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरुण कुमार पांडे एवं छठ सेवा समिति के अध्यक्ष शशि कपूर उपाध्याय, अशोक कुमार तिवारी, नारायण उपाध्याय,दीपक सिंह,मनोहर तिवारी,उदयभान तिवारी,रामानंद तिवारी,पवन तिवारी,सन्नत तिवारी,मनीष तिवारी इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।इसके अलावे जांजगीर जिला,छग साशन की ऒर से क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु आरक्षी बल तैनात किये गए थे जो मुस्तैदी के साथ छठ तालाब पर निगरानी करते देखे गए।उपरोक्त समाचार,संवाददाता द्वारा छग, भ्रमण के दौरान संकलन कर प्रेस को जारी