विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी छठ पर्व के पावन अवसर पर समर्पण एक दूजे के लिए ,समर्पण एक नेक पहल एबं रास्ट्रीय मानवाधिकार एबं भृष्टाचार निवारण ने संगयुक्त रूप से कमारधुबी
चौक में छठ श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण का कार्यकर्म का आयोजन किया, जिसमे सभी समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सैकड़ों छट व्रतियों को प्रसाद वितरण किया ।
.इस कार्यकर्म चिरकुंडा छेत्र के इंस्पेक्सटर श्री जोगेंद्र पासवान ,कुमारधुबी ओ पी प्रभारी श्री संदीप यादव ,गलफरबाड़ी थाना प्रभारी अशफाक आलम के कर कमलो से
पूजा सामग्री का वितरण का शुरुआत किया गया .कार्यकर्म में पप्पू गुप्ता,मधु सिंह एबं टीम के तमाम सद्स्य मौजूद रहे।