चौका थाना पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन के मामले में दो हाईवा को बीती रात जप्त किया है. बता दें कि सरायकेला जिले में बालू का अवैध खेल बालू माफिया द्वारा लगातार जारी है जिसमें पुलिस द्वारा बालू माफिया के खिलाफ शिकांजा कसने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. बता दे कि बीती रात शुक्रवार के दिन दो हाईवा अवैध बालू चौका थाना अंतर्गत पातकुम के रास्ते से परिवहन किया जा रहा था. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर हाइवा को जप्त किया. हाइवा का जाँच पड़ताल करने के क्रम में हाईवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकला.फिलहाल हाईवा में बालू कहां से आ रहा था और किसके द्वारा लाया जा रहा था पुलिस द्वारा इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
इस संबंध में चौका थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्व द्वारा बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं अगर इस अवैध कारोबार में कोई सम्मिलित पाए जाते हैं तो उनके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.