चांडिल :चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने अवैध शराब मिनी फैक्ट्री के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार आसानबनी पंचायत के रांगाटांड में अवैध रूप से शराब फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर छापामारी की. जहां उन्होंने डेढ़ सौ से दो सौ पेटी लगभग अवैध शराब को जप्त किया हैं . वही शराब बनाने वाले उपकरणों में सीलिंग मशीन,लेबलिंग मशीन एवं अन्य धातु को जप्त किया है. इस कार्रवाई में दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दे कि यह अवैध शराब मिनी फैक्ट्री कई दिनों से बड़े पैमाने में संचालित किया जा रहा था.जिसमें चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर एवं पुलिस बल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है.